नयी दिल्ली:उच्चतम न्यायालय मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक हिंसा की घटना की सीबीआई जांच और इस वजह से फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिये दायर जनहित याचिका पर आज विचार के लिये तैयार हो गया.न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष मोहम्मद हारुन और अन्य की याचिका का आज उल्लेख किया गया.न्यायालय ने यह याचिका कल सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है.
इस याचिका में राज्य में सांप्रदायिक झड़पों के कारणों का पता लगाने तथा हिंसा पर काबू पाने के लिये तत्काल उचित कदम उठाने का निर्देश केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को देने का अनुरोध किया गया है.