देवघर : समाहरणालय में केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा संचालित राजीव गांधी पंचायत सशक्तिकरण अभियान की बैठक डीसी राहुल पुरवार ने की.
बैठक में मौजूद सभी बीडीओ व बीपीआरओ को डीसी ने निर्देश दिया कि राष्ट्रीय गौर ग्राम पुरस्कार के तहत दो दिनों के अंदर सरकार रिपोर्ट भेजा देना है, इसलिए प्रखंडों से दावेदार पंचायतों की सूची तैयार कर लिया जाये. डीसी ने कहा कि इस अभियान के तहत किन–किन पंचायतों ने ग्राम सभा के माध्यम से बेहतर कार्य किया है, इसे चिन्हित करना है. ग्राम सभा से ग्रामीणों के बीच कितने कल्याणकारी योजनाएं चली है, इसका अवलोकन करना है.
प्रस्तावित पंचायतों को जिलास्तर पर कमेटी द्वारा चयन किया जायेगा. जिले से एक पंचायतों को चयन को राज्य सरकार के पास भेज दिया जायेगा. राज्य से तीन पंचायतों की सूची केंद्रीय पंचायतीराज मंत्रालय को जायेगी. पूरे देश भर में 20 पंचायत को राष्ट्रीय गौरव ग्राम पुरस्कार मिलेगा. पुरस्कार में पंचायत को 10 लाख रुपया दिया जायेगा. बैठक में डीडीसी शशि रंजन प्रसाद, पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता व डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा आदि थे.