11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनकारियों पर चलीं लाठियां

कामदुनी मामला : कोर्ट में आरोप तय कोलकाता : कामदुनी रेप व हत्या मामले में अदालत में आराप तय हो गये हैं. इस मामले में गिरफ्तार सभी आठ आरोपियों पर गैंग रेप, हत्या व सबूत मिटाने की कोशिश, आपराधिक मामले के लिए षड़यंत्र रचने समेत अन्य आरोप लगाये गये हैं. आरोपी पक्ष के वकील की […]

कामदुनी मामला : कोर्ट में आरोप तय

कोलकाता : कामदुनी रेप हत्या मामले में अदालत में आराप तय हो गये हैं. इस मामले में गिरफ्तार सभी आठ आरोपियों पर गैंग रेप, हत्या सबूत मिटाने की कोशिश, आपराधिक मामले के लिए षड़यंत्र रचने समेत अन्य आरोप लगाये गये हैं.

आरोपी पक्ष के वकील की तरफ से इसका विरोध नहीं किया गया. हालांकि सुनवाई के दौरान अदालत में आरोपी पक्ष के वकील ने कोर्ट के बाहर हो रहे प्रदर्शन से सुनवाई में बाधा पहुंचने का आरोप लगाया.

इसकी सुनवाई के लिए अदालत ने अगली तारीख दी है. वहीं, कोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए उन पर डंडे चलाये गये. पुलिस के मुताबिक अदालत में सुनवाई के दौरान प्रदर्शनकारी हेयर स्ट्रीट एनएस रोड क्रॉसिंग पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. वे सभी आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे थे. समर्थकों ने हेयर स्ट्रीट एनएसरोड क्रॉसिंग को जाम कर दिया.

पुलिस के लाख समझाने के बावजूद वे अपनी मांग पर अड़े थे. स्थिति की गंभीरता ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने ले लिए एक मिनी बस वहां भेजी गयी. समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने अवरोध हटाने के लिए उनपर जमकर लाठियां भांजी.

पीड़िता के चाचा भाई भी अवरोध में शामिल थे. अपने चाचा को गिरफ्तार होता देख पीड़िता का भाई उन्हें पुलिस से छुड़ाने की कोशिश करने लगा. धक्का लगने पर वह जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया. पुलिस ने 11 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया, जिन्हें बाद में रिहा कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें