रांचीः रांची में चैंपियंस लीग टी-20 के पांच मैचों के टिकट की दर तय कर दी गयी है. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के सूत्रों के मुताबिक इस बार टिकटों की कीमत यहां हुए वन-डे और आइपीएल मैचों की तुलना में कम है.
न्यूनतम मूल्य के टिकट की कीमत 300 रुपये है. इसके अलावा 500 रुपये और 4000 रुपये के टिकट भी उपलब्ध होंगे. कुछ श्रेणियों के टिकट की दर अभी तय नहीं हुई है. इन पांच मैचों में से तीन में धौनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स खेलेगी. इस बार अपर गैलरी के टिकटों की कीमत 300 रुपये रखी गयी है. इस श्रेणी के टिकट आइपीएल में 700 रुपये में और 19 जनवरी को हुए भारत-इंग्लैंड वन-डे मैच में 1200 रुपये के थे.
वहीं लोअर गैलरी के टिकट 500 रुपये के हैं. स्पेशल लाउंज और कॉरपोरेट बॉक्स के टिकट 4,000 रुपये के होंगे. टिकट की बिक्री कब से होगी इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है.
रांची में चैंपियंस लीग के मैच
तिथि टीमें समय
22 सितंबर ब्रिसबेन बनाम त्रिनिदाद शाम 4.00 बजे
22 सितंबर चेन्नई बनाम टाइटंस रात 8.00 बजे
26 सितंबरचेन्नई बनाम क्वालीफायर रात 8.00 बजे
28 सितंबर टाइटंस बनाम क्वालीफायरशाम 4.00 बजे
28 सितंबरचेन्नई बनाम ब्रिस्बेन रात 8.00 बजे