भागलपुरः क्रिकेट किट नहीं है, ड्रेस भी पास में नहीं है. ऐसे में मैच कैसे खेलेंगे. कॉलेज प्रशासन कहता है कि मैच खेलने के लिए खुद से किट व ड्रेस की व्यवस्था करो. अपनी समस्या को लेकर टीएनबी लॉ कॉलेज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विवि क्रीड़ा परिषद कार्यालय मंगलवार को पहुंचे थे. खिलाड़ियों का कहना था कि कॉलेज प्रशासन खेल के प्रति उदासीन है. हालात यह है कि मैच कब और किसके साथ होना है.
इसकी भी जानकारी कॉलेज प्रशासन को नहीं है. टाइ सीट लेने के लिए खुद खिलाड़ियों को विवि क्रीड़ा परिषद आना पड़ रहा है.कॉलेज टीम के खिलाड़ी निरंजन कुमार व राहुल कुमार ने बताया कि टीएनबी लॉ कॉलेज में खेल से संबंधित कोई व्यवस्था नहीं है. मैच खेलने के लिए खुद के पैसे से ड्रेस खरीदना पड़ रहा है. 12 सितंबर को सबौर कॉलेज सबौर से मैच है, लेकिन टीएनबी लॉ कॉलेज क्रिकेट टीम के पास कोई व्यवस्था नहीं है.
मैच से संबंधित ड्रेस व किट उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज के प्राचार्य से बातचीत की तो उन्होंने खुद से खेल सामग्री की व्यवस्था करने को कहा. इधर, टीएनबी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने बताया कि टीम में बहुत ऐसे खिलाड़ी है, जिन्होंने शायद ही कभी क्रिकेट खेला हो. बावजूद इसके कॉलेज प्रशासन खिलाड़ियों को सहयोग करेगा. विवि कि निदेशानुसार कॉलेज प्रशासन जरूरत की चीजें उपलब्ध करायेगा.