आसनसोल : आसनसोल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार पर नियामतपुर निवासी महिला यात्री मंजू भुईयां के बैग से पाकेटमार ने 1100 रुपये निकाल लिए. दूसरे यात्री ने 50 रुपये भाड़ा देर उन्हें घर भेजा.
मंजू सैथियां स्थित मायके से बर्दवान–रांची–हटिया पैसेंजर से आसनसोल पहुंची. सीढ़ी क पहुंचने के दौरान बैग से 11 सौ रुपये गायब हो गये. भाड़ा नहीं रहने के कारण वह रोने लगी. अन्य यात्री ने आर्थिक सहायता की.