22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाउद, संदिग्ध अलकायदा सदस्यों की संपत्ति जब्त करेगा नेपाल

काठमांडो : नेपाल सरकार ने आज अधिकारियों को अलकायदा से संबंधों के आरोपी भारत के सबसे वांछित आतंकवादी दाउद इब्राहिम सहित 200 से अधिक लोगों की संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया.गृह मंत्रालय के प्रवक्ता शंकर प्रसाद कोइराला ने कहा कि अधिकारियों को 224 लोगों और 64 संगठनों की संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया. […]

काठमांडो : नेपाल सरकार ने आज अधिकारियों को अलकायदा से संबंधों के आरोपी भारत के सबसे वांछित आतंकवादी दाउद इब्राहिम सहित 200 से अधिक लोगों की संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया.गृह मंत्रालय के प्रवक्ता शंकर प्रसाद कोइराला ने कहा कि अधिकारियों को 224 लोगों और 64 संगठनों की संपत्ति जब्त करने का निर्देश दिया. गृह मंत्रालय द्वारा जारी अलकायदा से संबंध रखने वाले लोगों की सूची में दाउद इब्राहिम भी शामिल है. भारत का कहना है कि यह आतंकवादी पाकिस्तान के कराची शहर में रह रहा है.

गृह मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा पहचान के बाद इन लोगों और समूहों के खिलाफ कार्रवाई की गई क्योंकि उनका संबंध अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क से है.कोइराला ने कहा कि सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत, संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों को इन लोगों और संस्थाओं की संपत्ति जब्त करनी होती है और उनकी यात्रा पर प्रतिबंध लगाना होता है.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां लंबे समय से यह बात कह रही हैं कि पाक समर्थित कई आतंकवादी और आतंकवादी संगठन नेपाल का उपयोग अपने क्रियाकलापों में मदद के लिए कर रहे हैं. हाल में, लश्कर ए तैयबा नेता अब्दुल करीम टुंडा और इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासीन भटकल को भारत नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें