बोकारो: बीएसएल के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में महाप्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) डी चटर्जी की अध्यक्षता में सोमवार को हिंदी कार्यशाला हुई. इसमें विभाग के उप महाप्रबंधक आरसी मिश्र, प्रमोद कुमार, एके वर्मा, जावेद अहमद समेत अन्य अधिकारी व कर्मी तथा राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मुख्य अतिथि को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. कनीय प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) आरएन पांडेय ने सभी का स्वागत किया. उन्होंने विभाग में राजभाषा कार्यान्वयन की स्थिति पर एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया़ मुख्य अतिथि श्री चटर्जी ने अपने संबोधन में कर्मियों को संकोच त्याग कर कार्यालयीन कार्यो में सरल हिंदी का उपयोग करने का संदेश दिया.
राजभाषा नीति के प्रावधानों से अवगत : श्री चटर्जी ने उपस्थित समूह को सरकार के निर्देशानुसार राजभाषा कार्यान्वयन के लिए निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करने व पांच ठोस सुझाव प्रस्तुत करने का आह्वान किया. इसके बाद राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि सहायक प्रबंधक डॉ संजय पांडेय ने प्रतिभागियों को राजभाषा नीति के प्रावधानों से अवगत कराया.
राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता : राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया, जिसमें सहायक महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र व प्रबंधक धीरज चौधरी को संयुक्त रूप से प्रथम, ऑपरेटिव आरके पाण्डेय को द्वितीय व प्रबंधक कमलेश कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. सहायक प्रबंधक (सूचना प्रौद्योगिकी) केके मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.