बोकारो: सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सोमवार को भ्रष्टाचार को मिटाने का संकल्प लिया. मौका था बोकारो पावर सप्लाई कंपनी (प्रा.) लिमिटेड के सतर्कता जागरूकता अभियान का. विद्यार्थियों में सतर्कता की महत्ता पर जागरूकता बढ़ाने को लेकर सोमवार को बीपीएससीएल के सतर्कता विभाग की ओर से बीपीएस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
स्कूल के क्लास 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को भ्रष्टाचार मिटाने में सहयोग का आह्वान किया गया. कंपनी के परियोजना सतर्कता अधिकारी अखिलेश बम्ब ने बताया : मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश भार्गव के इस अभियान के तहत स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है.
इसके लिए बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इसमें कविता पाठ, निबंध लेखन, पोस्टर व व्यंग्य रचना शामिल है. कार्यक्रम में बीपीएस के निदेशक कैप्टन आरसी यादव, उप प्राचार्य जयंत विश्वास व शिक्षक -शिक्षिकाओं ने कंपनी के कार्यक्रम की सराहना की.