नयी दिल्ली:दिल्ली गैंगरेप की पीड़ित का परिवार आज आने वाले फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. पीड़ित लड़की का परिवार अपनी बेटी से दरिंदगी करने वालों के लिए मौत की सजा मांग रहे हैं. पिछले दिनों नाबालिग दोषी को जो सजा दी गई उससे पीड़ित लड़की के माता-पिता संतुष्ट नहीं हैं. उनकी मांग है कि अदालत का फैसला रेप के दूसरे मामलों के लिए नजीर साबित होना चाहिए.
पीडि़ता की मां का कहना है कि जब से इस मामले के नाबालिग आरोपी की सजा पर फैसला हुआ है, तब से हमारे मन में एक डर सा बैठ गया है कि कहीं दूसरे आरोपी भी कम सजा पाकर छूट न जाएं. हालांकि उन्हें लगता है कि बाकी आरोपी नाबालिग नहीं हैं, इसलिए अदालत से उन्हें कोई रियायत नहीं मिलेगी. मां का कहना है कि अगर अदालत उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाती है, तो यह हमें कतई मंजूर नहीं होगा और हम ऊंची अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.