हिम्मतवाला में आइटम नंबर करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर से आइटम डांस करने जा रही हैं.फिल्म बॉस में सोनाक्षी अक्षय कुमार के साथ आइटम डांस करती दिखाई देंगी.अक्षय ने आइटम नंबर की अहमियत भांपते हुए उसके महारथी सुमित दत्त को साइन किया है. गौरतलब है कि सुमित सलमान खान के पसंदीदा सौंग डायरेक्टर हैं.
वह सलमान पर फिल्माए कई सुपरहिट गाने निर्देशित कर चुके हैं. उनके खाते में ‘ढिंकाचिका’, ‘कैरेक्टर ढीला’ और ‘देसी बीट’ दर्ज है. एनथोनी डी सूजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में मिथन चक्रवर्ती, अदिति राव, शिव पंडित और रोनित रॉय भी नजर आने वाले हैं.