सिलीगुड़ी: सीरिया पर अमेरिका के हमले के विरोध में सीपीआईएमएल की ओर से सोमवार को विशाल रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व नेता अभिजीत मजूमदार ने किया. समर्थकों ने बैनर पोस्टर के साथ अमेरिका के सम्राज्यवादी नीति का विरोध किया.
भारत पर अमेरिकी दबाव पर उन्होंने कहा कि बीमा, पेंशन और बैंक आदि सेक्टर में अमेरिकी कंपनी का केंद्र स्वागत कर रही है.
इसका बुरा असर होगा. उन्होंने तेल निर्यात के लिए भारत -इरान की संधि को पुन: मजबूत करने पर जोर दिया. रैली में बड़ी संख्या में युवा और महिलायें शामिल हुई.