झारखंड पार्टी की सभा में विकास पर बल
सिमडेगा : जलडेगा प्रखंड के सिदमटोली स्कूल परिसर में झारखंड पार्टी के तत्वावधान में सभा का आयोजन किया गया. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सह विस्थापन एवं पुनर्वास समिति के सभापति एनोस एक्का उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत माला पहना कर किया गया.
साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर एनोस एक्का ने कहा कि गरीबों की सेवा व क्षेत्र का विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है. क्षेत्र के विकास के लिये झापा का साथ दें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियों से क्षेत्र का भला नहीं हो सकता है.
राष्ट्रीय पार्टियां धर्म व जाति के आधार पर राजनीति करते हैं तथा एक–दूसरे को लड़ाने का काम करती हैं. श्री एक्का ने कहा कि झारखंड पार्टी का जनाधार बढ़ा है. जिसे राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ता द्वारा तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
कहा कि आगामी लोक सभा एवं विधान सभा चुनाव में झारखंड पार्टी का सहयोग करें, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके. इस अवसर पर प्रमुख एमलेन कोंगाड़ी, फिलिप होरो आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
सुभाष साहू ने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक को अवगत कराया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद सोरेंग, अमित डुंगडुंग, ललन प्रसाद, अरविंद भगत, निकोलसन कोंगाड़ी, बुद्धदेव प्रधान, अमित बागे, किशोर डांग, मतियस बागे के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से जगदीश बड़ाइक, सुजीत नाथ, जस्टीन लुगून, गुडविन कंडूलना, कालिया साहू, मदन सरकार, सुभाष साहू, ढोलो सिंह, सुखदेव सिंह, महाप्रसाद सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.