9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैमसंग भारत में पेश करेगी 10 इंच का टैबलेट

बर्लिन : भारत में आगामी त्यौहारी मौसम के दौरान बिक्री बढ़ाने के लिए मंहगे उत्पादों पर दांव लगा रही कंपनी सैमसंग अगले तीन महीने में आधे दर्जन से अधिक उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है जिनमें 10 इंच का टैबलेट और ज्यादा जगह वाले फ्रिज शामिल हैं. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने […]

बर्लिन : भारत में आगामी त्यौहारी मौसम के दौरान बिक्री बढ़ाने के लिए मंहगे उत्पादों पर दांव लगा रही कंपनी सैमसंग अगले तीन महीने में आधे दर्जन से अधिक उत्पाद पेश करने की योजना बना रही है जिनमें 10 इंच का टैबलेट और ज्यादा जगह वाले फ्रिज शामिल हैं.

कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि घरेलू उपकरण खंड में बिक्री बढ़ाने के लिए सैमसंग भारत में 2013 के अंत तक अपना नया साइड बाय साइडरेफ्रिजरेटर पेश करेगी. इस फ्रिज से बिजली की खपत 40 प्रतिशत तक कम होगी और इस पर 10 साल की वारंटी मिलेगी.सैमसंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सीई प्रभाग) अतुल जैन ने कहा ‘‘भारत में अगली बड़ी पेशकश होगी अल्ट्रा हाई डेफिनेशन टीवी क्योंकि वहां बड़े स्क्रीन वाली टीवी की मांग बढ़ रही है.

घरेलू उपकरण खंड में हमें रेफ्रिजरेटर की मांग बहुत अधिक दिख रही है और इसलिए हम बेहतर दिखने वाले फ्रिज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हें क्योंकि यह ग्राहकों के लिए हमारा दीर्घकालिक निवेश होगा.’’ कंपनी 25 सितंबर को भारत में नोट-3 और स्मार्ट घड़ी पेश कर रही है और कंपनी अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में दिवाली के ठीक पहले नोट 10.1 पेश करेगी. उन्होंने बताया ‘‘गैलेक्सी 10.1 में 10 इंच का डिस्प्ले, 1.9 गीगाहट्र्ज ओक्टा कोर प्रोसेसर और 3जीबी रैम होगा.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें