आगरा: गांधीवादी विचारक डॉ. एस.एन. सुब्बा राव ने कहा है कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. सरकार देश की समस्याओं का हल नहीं कर पा रही है. भ्रष्टाचार, महंगाई, हिंसा व आर्थिक समस्या से देश का प्रत्येक नागरिक जूझ रहा है. हर रोज देश में कहीं न कहीं साम्प्रदायिक दंगा हो रहा है जिसे सरकार रोकने में नाकाम है. यह कहना था.
डॉ. राव ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि आज देश के नागरिकों की भी मानसिकता बदल गयी है. हर कोई यहीं सोचता है कि यह सरकार कुछ नहीं कर रही है. आने वाली सरकार कुछ करेगी, मगर लोगों को यह बात भुलाकर आपस में मिलजुल कर कार्य करना होगा तभी भारत का विकास होगा. उन्होंने कहा कि देश को हिंसा मुक्त, नशा मुक्त, स्वतंत्रता मुक्त तथा भ्रष्टाचार मुक्त होना चाहिए.
उन्होने 22 से 25 अक्टूबर तक शिल्पग्राम आगरा में होने जा रही 45वां सर्वोदय समाज सम्मेलन के बारे में बताया कि इस सम्मेलन में करीब 5 हजार लोग देश-विदेश से आयेंगे. इस सम्मेलन का मुख्य मकसद सर्व समाज के लोगों को आपस में जोड़ना और उन्हें देशहित में जागरुक करना है.