– साधुचरण/शैलेशसिंह –
जो झारखंड में तीर–धनुष, मांदर ढोयेगा, सम्मानित होगा
गुवा : राज्य में झामुमो की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनी, तो पांच साल का काम पांच महीने में कर दिखायेंगे. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वे गुवा में शहीद दिवस समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 65 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को मुफ्त अनाज, 18 वर्ष की उम्र से विधवा हुई महिलाओं को विधवा पेंशन व मुफ्त चावल दिये जायेंगे.
जो भी झारखंड में तीन–धनुष, मांदर ढोयेगा, उसे भी सरकार सम्मानित करेगी. गांव के विकास के लिए पंचायत को अधिक अधिकार व योजना जल्द दिया जायेगा. गांव को प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्यो से जोड़ा जायेगा. गांव के विकास से ही राज्य का विकास होगा. इसके लिए झामुमो की राजनीतिक ताकत को मजबूत करना होगा.
बाहरी लूट रहे : पटेल
जय प्रकाश भाई पटेल (मंत्री) ने कहा कि झारखंड को अलग राज्य दिलाने में स्व. टेकलाल महतो, स्व. निर्मल महतो व शिबू सोरेन ने अपना पूरा जीवन कुरबान कर दिया. वहीं आज झारखंड को लूटने में बाहरी लोग हावी हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत सुरूकुई, मालिन कुई (दोनों जेटेया), रांदाय कुई (जजोकुवीर), बसंती कुई, सुमनी कुई (दोनों पेटेता) को 10-10 हजार तथा गुरवारी कुई (पेटेता), शांति सिंकु (डुमरजोवा), रशोम देवी (बड़ापासेया), शंकरी कुई (बड़ापासेया) को 20-20 हजार रुपये दिये. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री लाडली योजना का लाभ खुशबू सिंह, पिंकी सिंह, राशि कुमारी दास, दामिनी हुरद, गुरबारी हुरद, गरिमा कुमारी राम, लक्ष्मी बानरा को दिया गया.