14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक मैनेजर का अपहृत पुत्र मौर्य एक्स. से बरामद

-अपराधी साधारण बोगी से ले जा रहे थे बिहार-बोकारो पुलिस की सूचना पर धनबाद से किया गया बरामद-धनबाद एसपी के नेतृत्व में हुई ट्रेन में छापामारी धनबाद/बोकारोः चार सितंबर को बोकारो से अपहृत छात्र सत्यम सागर को धनबाद पुलिस ने आठ सिंतबर की रात मौर्य एक्सप्रेस में छापामारी कर धनबाद स्टेशन से बरामद कर लिया […]

-अपराधी साधारण बोगी से ले जा रहे थे बिहार
-बोकारो पुलिस की सूचना पर धनबाद से किया गया बरामद
-धनबाद एसपी के नेतृत्व में हुई ट्रेन में छापामारी

धनबाद/बोकारोः चार सितंबर को बोकारो से अपहृत छात्र सत्यम सागर को धनबाद पुलिस ने आठ सिंतबर की रात मौर्य एक्सप्रेस में छापामारी कर धनबाद स्टेशन से बरामद कर लिया है. छात्र को बोकारो ले जाकर पुलिस को सौंप दिया गया. इस मामले में तीन अपराधी पिस्टल के साथ पकड़े गये हैं. पुलिस का कहना है कि पूर्णिया सेंट्रल बैंक के मैनेजर धर्म सागर के पुत्र सत्यम सागर को अपराधियों ने अपहरण करने के बाद बोकारो में ही रखा था.

पांच दिनों बाद छात्र को ट्रेन से बिहार ले जा रहे थे. वहां से फिरौती मांगने की योजना थी. इससे पूर्व दो अपराधी बोकारो पुलिस के हाथ लगे, उन्होंने बताया कि छात्र को मौर्य एक्सप्रेस से बिहार ले जाया जा रहा है. इसकी सूचना धनबाद पुलिस को दी गयी. एसपी अनूप टी मैथ्यू व बैंकमोड़ थानेदार राम प्रवेश कुमार पुलिस टीम के साथ धनबाद स्टेशन पहुंचे और रेल पुलिस के साथ मौर्य में सर्च ऑपरेशन चलाया. देखते ही देखते ट्रेन की एक बोगी में अफरातफरी मच गयी. अपराधी छात्र को छोड़ कर भागने लगे.

इस दौरान तीन पकड़े गये. छात्र को पुलिस ने बरामद कर लिया. गौरतलबहै कि सागर हजारीबाग के सदर थाना बॉटम बाजार का रहने वाला है. चार सितंबर की शाम साढ़े तीन बजे सागर अन्नपूर्णा हॉस्टल से निकला. इसी दौरान उसका अपहरण हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें