चितरा : चितरा कोलियरी के भवानीपुर पैच धंसने से भवानीपुर के ग्रामीणों में एक बार फिर दहशत व्याप्त हो गया है. ग्रामीणों ने कोलियरी प्रबंधन से सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जोरदार आंदोलन होगा. मालूम हो कि इससे पूर्व भी कई बार घटना घट चुकी है.
भवानीपुर पैच भवानीपुर गांव से काफी नजदीक है. वहां जमीन धंसने की घटना कई बार हो चुकी है. यही नहीं भवानीपुर के ग्रामीणों ने खदान धंसने से वर्ष 2012 नवंबर में कोलियरी के कामकाज को तीन दिनों तक बंद भी रखा था. ग्रामीण सुकुमार मंडल, पंकज राय, रामचंद्र राय, दयानंद राय, भोला प्रसाद राय, गौतम रजक आदि ने कहा कि भवानीपुर पैच गांव से काफी नजदीक आ गया है. बार–बार खान धंसने से भयभीत हैं.