7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा मोटर्स, कमिंस ने उत्पादन घटाया

जमशेदपुर: मंदी की मार ङोल रही टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस व अन्य कंपनियों ने अपना उत्पादन घटा दिया है. टाटा मोटर्स की जमशेदपुर यूनिट में पिछले माह चार दिनों का ब्लॉक क्लोजर लिया गया था. सितंबर माह में कंपनी का प्रोडक्शन टारगेट करीब 10-15 प्रतिशत कम रखा गया है. हालांकि इस मामले में प्रबंधन द्वारा […]

जमशेदपुर: मंदी की मार ङोल रही टाटा मोटर्स, टाटा कमिंस व अन्य कंपनियों ने अपना उत्पादन घटा दिया है. टाटा मोटर्स की जमशेदपुर यूनिट में पिछले माह चार दिनों का ब्लॉक क्लोजर लिया गया था. सितंबर माह में कंपनी का प्रोडक्शन टारगेट करीब 10-15 प्रतिशत कम रखा गया है. हालांकि इस मामले में प्रबंधन द्वारा प्रत्यक्ष रूप से कुछ भी बताने से परहेज बरता जा रहा है.

टाटा मोटर्स : टाटा मोटर्स की जमशेदपुर यूनिट में पिछले माह करीब 4200 वाहनों का उत्पादन किया गया था. टीटीसीए के मार्फत करीब 3500 चेचिस डिस्पैच किया गया वहीं ट्रेलर के माध्यम से भी करीब 600 चेचिस भेजे जाने की सूचना है. इस माह 3500-3700 वाहनों का उत्पादन लक्ष्य रखा गया है. औसतन 120-140 वाहनों का उत्पादन किया जा रहा है.

टाटा कमिंस : टाटा कमिंस के जमशेदपुर यूनिट में पिछले माह करीब 4400 इंजन निर्माण किया गया था जबकि पुणो के पलटन में स्थित टाटा कमिंस यूनिट में करीब 4300 इंजन बनाये गये. इस माह 3300-3400 इंजन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जमशेदपुर यूनिट में दो दिनों का (रविवार के साथ ही अब शनिवार भी) अवकाश कर्मचारियों को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें