हमारे साथ है राज्य की जनता : डेरेक
कोलकाता : भले ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तृणमूल कांग्रेस के साथ भविष्य में कांग्रेस की गंठबंधन की संभावना को खारिज न कर रहे हों, लेकिन तृणमूल कांग्रेस ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले लोकसभा चुनाव में वह अकेले ही चुनाव लड़ेगी.
तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि पार्टी अगले लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेगी, क्योंकि राज्य की जनता उसके साथ मजबूती से खड़ी है. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि राज्य की जनता उनके साथ है. 2009 के लोस चुनाव में उनका जबर्दस्त समर्थन मिला था.
विस में भी मिला समर्थन
2011 विधानसभा चुनाव व हालिया पंचायत चुनाव में भी जनता का समर्थन मिला है. पंचायत चुनाव में पार्टी ने कांग्रेस, भाजपा व माकपा का मुकाबला करके 17 में से 13 जिलों में विजय हासिल की थी.
लोकसभा चुनाव में वह अकेले ही चुनाव लड़ना पसंद करेंगे. उनकी सुप्रीमो ममता बर्नी ने पहले ही क्षेत्रीय दलों को चुनाव के बाद एक साथ आकर सरकार बनाने का आह्वान किया है. एक ऐसी सरकार जो भ्रष्टाचार मुक्त होगी और जन हितैषी होगी.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जब तृणमूल के साथ लोकसभा चुनाव में गंठबंधन के संबंध में पूछा गया था तो उनका कहना था कि राजनीति में कोई स्थायी दुश्मन या दोस्त नहीं होता. गंठबंधन की संभावना को उन्होंने खारिज नहीं किया था. इधर तृणमूल कांग्रेस में त्रिपुरा कांग्रेस के छह नेता शामिल हुए हैं. पार्टी के महासचिव मुकुल राय ने इसकी जानकारी दी.
उनका कहना है कि इससे पार्टी त्रिपुरा में और भी मजबूत बनेगी. पार्टी वहां होने वाले त्रिपुरा में होने वाले चुनाव में भी पार्टी हिस्सा लेगी. श्री राय ने भी दोहराया कि तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेगी.