सीतारामपुर : कुल्टी ब्लॉक युवा कांग्रेस ने फांड़ी क्षेत्रों में मोटरसाइकिल की चोरी व आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी के विरोध में नियामतपुर फांड़ी में रविवार को प्रदर्शन किया. इससे पहले कर्मियों ने नियामतपुर के टहरम कारखाना से फांड़ी तक मोटरसाइकिल रैली निकाली.
ब्लॉक अध्यक्ष विश्वजीत चटर्जी ने कहा कि नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के अधीन आने– जाने वाले विशेषकर मोटरसाइकिल चालकों को चेकिंग के नाम पर परेशान किया जाता है और वसूली की जाती है. पुलिस कर्मी अभद्र व्यवहार करते है. कुल्टी थाना क्षेत्र के अधीन बराकर, सांकतोड़िया, चौरंगी व नियामतपुर फांड़ी है. लेकिन सर्वाधिक मोटरसाइकिल चोरी नियामतपुर फांड़ी के अधीन हो रही है.
इस वर्ष के आठ महीनों में दर्जनों मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है. मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने में नियामतपुर फांड़ी में टाल– मटोल किया जाता है. बाइक बरामदगी की दिशा में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पा रही है.
इस अंचल में बढ़ती चोरी, छिनताई की घटनाओं के प्रति भी पुलिस का ध्यान आकष्ट किया. कुल्टी के निरीक्षक प्रभारी असीत पांडे को युवा कर्मियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. मौके पर युवा कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय सचिव इंद्रानी मिश्र, तनमय मंडल, रवि यादव, अभिजीत आचार्य, शुभम मंडल, तरूण बाउरी, चंडी चटर्जी, केदार प्रसाद आदि मौजूद थे.