नयी दिल्ली : भारतीय जूनियर मुक्केबाजी टीम साइप्रस में 20 दिन के अभ्यास शिविर में भाग लेने के बाद एआईबीए विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिये उक्रेन के कीव पहुंच गयी है. इस बड़ी प्रतियोगिता में अंकुश दहिया (46 किग्रा) और पुष्कर सिंह (54 किग्रा) भारतीय अभियान की शुरुआत करेंगे.
भारत ने चैंपियनशिप में 18 सदस्यीय टीम भेजी है. इसमें 15 मुक्केबाज और तीन कोच शामिल हैं. एआईबीए विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2001 से हर दो साल में आयोजित की जाती है. इससे पहले इसे एआईबीए कैडेट विश्व चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था. इस चैंपियनशिप में 15 और 16 साल के मुक्केबाज भाग लेते हैं.
राष्ट्रीय कोच मोहिंदर सिंह ढाका ने कहा, ‘‘यह हमारे खिलाड़ियों के लिये बहुत बड़ी परीक्षा है. हमने राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों में काफी मेहनत की है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम अनुकूल परिणाम हासिल करेंगे.