13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी आस्ट्रेलियावासियों के लिए काम करुंगा: एबॉट

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया में प्रधान मंत्री बनने जा रहे टोनी एबॉट ने आज अनौपचारिक रुप से कामकाज शुरु कर दिया और भविष्य के अपने कार्यों का एक खाका पेश करते हुए कहा कि वह सभी आस्ट्रेलियावासियों के लिए काम करेंगे.एबॉट ने कहा, ‘‘आज से मैं इस बात का ऐलान करता हूं कि आस्ट्रेलिया अब नए […]

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया में प्रधान मंत्री बनने जा रहे टोनी एबॉट ने आज अनौपचारिक रुप से कामकाज शुरु कर दिया और भविष्य के अपने कार्यों का एक खाका पेश करते हुए कहा कि वह सभी आस्ट्रेलियावासियों के लिए काम करेंगे.एबॉट ने कहा, ‘‘आज से मैं इस बात का ऐलान करता हूं कि आस्ट्रेलिया अब नए प्रबंधन (शासन) के तहत आ गया है. हम किसी को भी पीछे नहीं रहने देंगे.’’ उनके नेतृत्व वाले लिबरल-नेशनल गठबंधन ने कल आम चुनाव में लेबर पार्टी को पराजित किया.

आस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग ने इस बात की पुष्टि की है कि 150 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में एबॉट के नेतृत्व वाले गठबंधन को 88 सीटें मिली हैं, जबकि लेबर को 57 सीटें ही मिल पाईं.लिबरल पार्टी के नेता 55 वर्षीय एबॉट ने प्रधानमंत्री कार्यालय, कैबिनेट एवं वित्त विभाग के वरिष्ठ नौकरशाहों के साथ बैठक की. वह अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस चुनाव में केविन रड के नेतृत्व में लेबर पार्टी को बड़ा झटका लगा है. 2007 से सत्ता संभाल रही लेबर पार्टी को लोगों ने खारिज कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें