12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओसामा को पकड़ने में मदद करने वाले डाक्टर को जान का खतरा

इस्लामाबाद : कट्टर उग्रवादियों की ओर से मिल रही धमकियों का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकर ने संघीय प्रशासन से अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पकड़वाने में सीआईए की मदद करने वाले डाक्टर शकील अफरीदी को किसी सुरक्षित स्थान पर भेजने को कहा है. प्रांतीय सरकार ने पिछले सप्ताह संघीय प्रशासन […]

इस्लामाबाद : कट्टर उग्रवादियों की ओर से मिल रही धमकियों का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकर ने संघीय प्रशासन से अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को पकड़वाने में सीआईए की मदद करने वाले डाक्टर शकील अफरीदी को किसी सुरक्षित स्थान पर भेजने को कहा है.

प्रांतीय सरकार ने पिछले सप्ताह संघीय प्रशासन को एक पत्र लिखकर डाक्टर की हिरासत के संबंध में रणनीति को अंतिम रुप दिए जाने की जरुरत पर बल दिया था. डाक्टर अफरीदी ने ऐबटाबाद में लादेन के पता ठिकाना ढूंढने में अमेरिकी एजेंसियों की मदद की थी. अफरीदी को इस समय पेशावर में केंद्रीय कारागार में रखा गया है. प्रांत में हाल ही में जेल पर हुए हमले और अफरीदी के वकीलों की इस संबंध में बार बार की जा रही अपील की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया गया है.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पत्र का हवाला देते हुए लिखा है,‘‘ पेशावर केंद्रीय कारागार में करीब तीन हजार कैदी हैं और उनमें से 250 आतंकवाद के आरोपों में बंद हैं. ये दुर्दांत आतंकवादी अफरीदी पर हमला कर सकते हैं.’’इसमें कहा गया है कि खुफिया एजेंसियों ने बार बार अफरीदी पर संभावित हमले को लेकर प्रांतीय सरकार को चेतावनी दी है. अफरीदी को सुनायी गयी 33 साल की सजा को हाल ही में फ्रंटियर क्राइम रेग्यूलेशन (एफसीआर) आयुक्त ने रद्द किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें