भागलपुर: बरारी पुल घाट में शनिवार को स्न्नान करने गयी एक 26 वर्षीया महिला रूबी देवी गंगा की धार में बह गयी. महिला बांका अमरपुर महमदपुर की रहने वाली है. वह तीज पर्व के लिए गंगा स्नान करने अपने परिवार के साथ आयी थी. महिला अपनी सास को डूबने से बचाने के क्रम में डूब गयी. महिला के परिजन सुनील कुमार झा ने बताया कि हमलोग सपरिवार गंगा स्नान करने आये थे.
स्नान करने के दौरान रूबी अपनी डूबती सास को बचाने के प्रयास के क्रम में पानी में बह गयी. रूबी के पति का नाम बासुकी झा है. वे व्यवसाय करते हैं. रूबी देवी का मायका रतनपुर में है. उसके पिता का नाम विन्देश्वरी झा है. रूबी देवी को एक लड़का और एक लड़की है. महिला के डूबने से परिवार की अन्य महिलाएं घाट किनारे दहाड़ मार कर रो रही थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बरारी पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते इसकी सूचना एनडीआरएफ की टीम को दी.
एनडीआरएफ की टीम ने गंगा में महिला की काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. टीम का कहना था कि गंगा में तेज धार के कारण पता नहीं चल रहा है. खबर लिखे जाने तक महिला का कोई अता पता नहीं चल पाया था. बरारी थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार को भी एनडीआरएफ टीम की मदद से महिला की खोज की जायेगी.