7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधेड़ महिला की हत्या

बिहपुर: प्रखंड के झंडापुर की एक अधेड़ महिला की हत्या कर दी गयी. आशंका है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है. शनिवार की सुबह झंडापुर कछुआ भिट्ठा के दक्षिण मिलकी बहियार के पास उसका शव मिला. शव को छिपाने के लिए उसे केले के पत्तों से ढक दिया गया था. शव देखने से […]

बिहपुर: प्रखंड के झंडापुर की एक अधेड़ महिला की हत्या कर दी गयी. आशंका है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है. शनिवार की सुबह झंडापुर कछुआ भिट्ठा के दक्षिण मिलकी बहियार के पास उसका शव मिला. शव को छिपाने के लिए उसे केले के पत्तों से ढक दिया गया था. शव देखने से लग रहा था कि महिला की हत्या साड़ी से गला दबा कर की गयी है. उसके चेहरे पर चोट के निशान भी थे, जिससे हत्या के पूर्व उसके साथ दुष्कर्म की आशंका को बल मिलता है. शव मिलने की सूचना पर झंडापुर ओपी प्रभारी केपी सिंह, बिहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. महिला की पहचान झंडापुर निवासी लुखो राम की पत्नी सांझो देवी (50) के रूप में हुई.

नवगछिया एसपी शेखर कुमारी ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया भेजा. वहीं ओपी प्रभारी श्री सिंह ने बताया कि मृतका के पति के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला शुक्रवार को लकड़ी चुनने हर रोज की तरह निकली थी. देर शाम घर नहीं लौटी, तो परिजन व ग्रामीणों ने देर रात तक उसकी खोजबीन की. सुबह लाश मिलने की सूचना पर मिलकी बहियार पहुंचे तो यहां उसका शव मिला.

विलाप कर रही थी बेटियां
लुखो राम की पत्नी सांझो देवी की हत्या की खबर मिलते ही उसकी बेटियां व परिजन चीत्कार करने लगे. लुखो को चार बेटी व दो बेटा है. बड़ा बेटा 25 वर्ष का दिल्ली में मजदूरी करता है. वहीं छोटा बेटा नीतीश 5 वर्ष अपनी बहन संगीता, काजल व सोनी के साथ घर पर रहता है.

लुखो ने अपनी बड़ी बेटी अनिता की शादी दो वर्ष पूर्व किया. परिवार की किसी से कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं है. ग्रामीण सह सरपंच ब्रजेश चौधरी ने कहा कि इस बहियार में इस तरह की पहली घटना है. मृतका सांझो के पिता चंदर राम, मां चमेली देवी, सौंधिया पसराहा (खगड़िया) भी घटना की सूचना पर झंडापुर पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि मृतका सब दिन दूसरे विपन्नता के बीच जीवन जिया. अब पुत्र के कमाने के बाद जब उसके सुख के दिन आए तो उसका दुखद अन्त हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें