14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना में घुस कर लड़कों को पीटा

धनबाद: पॉलिटेक्निक रोड स्थित वीआइपी कॉलोनी में हाउसिंग कॉलोनी की एक युवती के साथ छेड़खानी करने वाले तीन युवकों को शनिवार दिन के दो बजे भीड़ ने धनबाद थाना में घुस कर पीट दिया. पुलिस के सामने ही तीनों से उठक-बैठक भी करायी गयी. थाना के भीतर एक घंटे तक मारपीट व हंगामा होता रहा, […]

धनबाद: पॉलिटेक्निक रोड स्थित वीआइपी कॉलोनी में हाउसिंग कॉलोनी की एक युवती के साथ छेड़खानी करने वाले तीन युवकों को शनिवार दिन के दो बजे भीड़ ने धनबाद थाना में घुस कर पीट दिया. पुलिस के सामने ही तीनों से उठक-बैठक भी करायी गयी. थाना के भीतर एक घंटे तक मारपीट व हंगामा होता रहा, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही.

अपराह्न तीन बजे दोनों पक्ष के बीच समझौता हुआ और आरोपी युवक अपने परिवार के साथ झाड़डीह स्थित अपने घर चले गये. तीनों युवकों के नाम गुड्ड उर्फ रोहित, रितेश व मनीष है. जानकारी के अनुसार हाउसिंग कॉलोनी की युवती पहले झाड़ूडीह में रहती थी. वह रोज टय़ूशन पढ़ने शाम को वीआइपी कॉलोनी जाती थी. शुक्रवार को शाम जब वह एक सहपाठी युवक से बात कर रही थी, तभी झाड़ूडीह के तीन युवक वहां पहुंचे गये और युवती के साथ छेड़खानी करने लगे. युवती के शोर मचाने पर राहगीरों ने तीनों युवकों को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. तीनों को शुक्रवार की रात थाना लाकर हाजत में बंद कर दिया गया.

शनिवार को दोपहर में युवती व उसके माता-पिता को बुलाया गया. एक दर्जन से अधिक युवक भी युवती के समर्थन में हाउसिंग कॉलोनी से थाना आये थे. जबकि युवकों की ओर से एक पार्षद, भाजपा, राजद व झामुमो के कई चर्चित नेता व सदस्य पहुंचे थे. युवती के परिजन पर दबाव दिया गया कि वह समझौता कर लें. केस करने से कोई फायदा नहीं होगा. युवती की बदनामी होगी. थाना व कोर्ट का बार-बार चक्कर लगाना पड़ेगा. युवती के परिजन मान गये. पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया. तीनों युवकों ने थाना में लिखित दिया कि अब वह दोबारा बदसलूकी या छेड़खानी नहीं करेंगे. युवती ने भी लिखित दिया कि तीनों युवकों से कोई शिकायत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें