भागलपुर: सबौर ग्रिड से बरारी विद्युत उपकेंद्र को जाने वाली आपूर्ति लाइन में शनिवार रात 8.50 बजे अचानक शॉर्ट लगने के कारण ब्रेक डाउन हो गया. शॉर्ट जबरदस्त होने के कारण आवाज करीब एक किमी के लोगों को सुनाई पड़ी. शॉर्ट लगने से ग्रिड के ब्रेकर में भी खराबी आ गयी.
ग्रिड के पावर ट्रांसफारमर को भी झटका लगा है. शॉर्ट के कारण 33 केवीए आपूर्ति लाइन का कई जगह इंश्यूलेटर पंक्चर हो गया और बरारी में जगह-जगह 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया है. इससे पूर्वोत्तर शहर की आपूर्ति ठप हो गयी है. जीरोमाइल से लेकर बरारी, तिलकामांझी होकर आदमपुर चौक तक शहर अंधेरे में डूब गया है. बताया जाता है कि पूरी रात बिजली मिलने की उम्मीद नहीं है. मौके पर पहुंचे इंजीनियरों की टीम ने पेट्रोलिंग शुरू कर दी है.
कनीय विद्युत अभियंता अनंत कुमार ने बताया कि देर रात तक में सेंटल जेल व मायागंज विद्युत सब स्टेशन की बिजली चालू हो सकती है, लेकिन बरारी विद्युत उपकेंद्र को चालू करने की संभावना नहीं है. बता दें कि एक ही आपूर्ति लाइन पर बरारी, सेंट्रल जेल व मायागंज विद्युत उपकेंद्र की बिजली रहने के कारण आपूर्ति शून्य हो गयी है.