पटना: अभय ने शादी की नीयत से छात्र को अगवा करने का प्रयास किया था. उसने छात्र को फोन भी किया था और मिलने की इच्छा जतायी थी. लेकिन, छात्र ने इनकार कर दिया था. काफी डांटा भी था.
इससे अभय गुस्से में था और उसने छात्र को अगवा करने की ठान ली. अभय ने पुलिस को बताया कि वह उससे एकतरफा प्यार करता था और मिलना चाहता था. कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रथमदृष्टया अनुसंधान में जो बातें सामने आयी हैं, उसके अनुसार वह शादी की नीयत से छात्र का अपहरण करना चाहता था. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में हर बिंदु पर छानबीन जारी है.
गाड़ी के मालिक को तलाश रही पुलिस
शनिवार को पुलिस के सामने बोलेरो (बीआर-03पी- 6304) का कोई दावेदार नहीं आया. हालांकि, अभय से जब इस संबंध में पूछताछ की गयी, तो वह गाड़ी के संबंध में जानकारी नहीं दे पाया. गाड़ी में किसी प्रकार का कागजात नहीं होने के कारण मालिक की जानकारी हासिल नहीं हो पायी. पुलिस ने इस संबंध में डीटीओ कार्यालय से संपर्क साधा है. संभवत: सोमवार को गाड़ी के मालिक की जानकारी पुलिस को हाथ लग जायेगी.