नवादा : जिला कृषि कार्यालय में कृषि समन्वयक की बहाली को लेकर शनिवार को दिनों भर काउंसेलिंग का काम किया गया. इसमें जिला कृषि पदाधिकारी विभू विद्यार्थी, आत्मा के परियोजना निदेशक कामता प्रसाद, जेपीपीओ मुकेश कुमार, अतिरिक्त जिला कृषि पदाधिकारी केके पुरी तथा वरीय उप समाहर्ता भरत भूषण द्वारा अभ्यर्थियों का काउंसेलिंग लिया गया.
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि एसएमएस के पद को समाप्त कर उनके जगह पर समन्वयकों की बहाली की जा रही है. प्रत्येक दो पंचायत पर एक समन्वयक की नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस जिले में कुल 98 रिक्त पद हैं, इसके लिए 258 आवेदकों ने फार्म जमा किया है.
काउंसेलिंग के बाद 10 सितंबर को मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इस काउंसेलिंग में अनुभव प्राप्त अभ्यर्थियों को आरक्षण दिया जा रहा है. एक से दो साल अनुभव वाले अभ्यर्थियों को 10 अंक, दो साल से तीन साल तक अनुभव वाले अभ्यर्थियों को 20 अंक तथा तीन साल या उससे अधिक अनुभव वाले अभ्यर्थियों को 20 अंक तथा तीन साल या उससे अधिक अनुभव वाले अभ्यर्थियों को 30 अंक का आरक्षण दिया जा रहा है.
बहाली में विभिन्न कोटी के अलग–अलग सीट निर्धारित है. इसमें सामान्य सीट के लिए 49 पद, पिछड़ा महिला सीट के लिए तीन पद, अतिपिछड़ा वर्ग के लिए 17 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 12 पद, महादलित के लिए 16 पद तथा अनुसूचित जनजाति के लिए एक पद दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जब तक अभ्यर्थियों का आना जारी रहेगा तब तक काउंसेलिंग का कार्य चलता रहेगा. काउंसेलिंग के लिए दिनों भर कृषि विभाग में गहमा– गहमी लगी रही. हालांकि बहारी व स्थानीय अभ्यर्थियों में बहाली को लेकर कुछ देर तू–तू, मैं मैं भी हुआ.
परंतु मामला शांत करा दिया गया और सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गयी. इसके अलावा वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी किये जाने की बात जिला कृषि पदाधिकारी ने कही. सीट से अधिक आवेदन जमा रहने के कारण लोगों में उत्सुकता बनी रही. तथा समाचार लिखे जाने तक का काउंसेलिंग का कार्य जारी रहा.