दुमका : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित किये गये शिक्षकों के चयन पर सवाल खड़ा किया है. संध ने कहा है कि वैसे शिक्षकों को ही सम्मानित किया गया, जो पदाधिकारियों के आगे–पीछे करते हैं. पुरस्कार के लिए पूर्व से कोई सूचना सार्वजनिक नहीं किये जाने को लेकर संघ ने अच्छे शिक्षकों के साथ क्रूर मजाक किया है.
शनिवार को दिये गये धरने में संघ नेताओं ने इस मुद्दे पर जमकर आवाज उठायी. इसके अलावा शिक्षकों ने छह माह बीत जाने के बावजूद कई बच्चों को किताबें नहीं मिलने, पाठ योजना के वितरण में बरती गयी लापरवाही जैसे मामले को भी उठाया. धरना कार्यक्रम को राज्य उपमहासचिव माधव चंद्र महतो, सचिव अजीत कुमार माजि, सुनीराम बेसरा, कांग्रेस मोहली, मनोज कुमार मिश्र आदि ने संबोधित किया.