गुवा : गुवा गोलीकांड के शहीदों को गुवा बाजार स्थित शहीद स्थल पर रविवार को श्रद्धांजलि दी जायेगी. गुवा क्लब फुटबॉल मैदान में मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गयी है. झामुमो की ओर से मैदान में मंच व पंडाल बनाया गया है.
गुवा एयरपोर्ट मैदान से लेकर समारोह स्थल तक सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एयरपोर्ट मैदान से सीधे समारोह स्थल पर आयेंगे. समारोह में मंत्री चंपाई सोरेन, साइमन मरांडी, हाजी हुसैन अंसारी, हेमलाल मुमरू, विधायक दीपक बिरुवा, विद्यतु वरण महतो, रामदास सोरेन, पूर्व विधायक नियल पूर्ति के अलावा बिरसा मुंडा, मिथलेश कुमार ठाकुर, भुवनेश्वर महतो, प्रधान सिंकु, दीपक प्रधान के अलावा कई नेता गुवा शहीद स्थल पर जुटेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
प्रशासन ने बड़ी संख्या में नेताओं और लोगों की मौजदूगी को लेकर इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है.
कई दलों के नेता होंगे शामिल
गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये रविवार को गुवा में झामुमो की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य रुप से दिशुम गुरु शिबु सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो के मंत्री तथा चाईबासा के विधायक दीपक बिरूवा उपस्थित रहेंगे.
श्रद्धांजलि सभा में भाजपा, आजसू समेत दूसरे दलों के नेताओं के अलावा कई संगठनों के प्रतिनिधियों के भी गुवा पहुंचने की संभावना है. इसे लेकर व्यापक तैयारी की गयी है.