8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुप्लीकेट लाल किले से मोदी ने पीएम, राहुल पर हमला बोला

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर अर्थव्यवस्था को लेकर तीखे प्रहार किए और तेलंगाना एवं गरीबी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कांग्रेस पर ‘‘अहंकार में चूर’’ रहकर काम करने का आरोप लगाया. छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनाव अभियान की वस्तुत: शुरुआत करते हुए मोदी ने राहुल गांधी की उस टिप्पणी […]

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर अर्थव्यवस्था को लेकर तीखे प्रहार किए और तेलंगाना एवं गरीबी जैसे संवेदनशील मुद्दों पर कांग्रेस पर ‘‘अहंकार में चूर’’ रहकर काम करने का आरोप लगाया.

छत्तीसगढ़ में भाजपा के चुनाव अभियान की वस्तुत: शुरुआत करते हुए मोदी ने राहुल गांधी की उस टिप्पणी की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि गरीबी एक मनोदशा है. मोदी ने कहा, ‘‘यह लोगों की गरीबी पर तेजाब डालने की तरह है.’’ इस वर्ष के अंत तक राज्य में चुनाव होने हैं.

उन्होंने केंद्र में कांग्रेस शासित सरकार और राज्य में भाजपा सरकार के प्रदर्शन की तुलना की और आर्थिक मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री को निशाना बनाया.उन्होंने कहा, ‘‘एक सिंह दिल्ली में हैं और एक सिंह छत्तीसगढ में हैं. दोनों ही डाक्टर हैं और सत्ता में दोनों दस साल पूरे कर रहे हैं. रमन सिंह एक चिकित्सक हैं जबकि मनमोहन सिंह ने वित्त में डाक्टरेट कर रखी है.’’गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अपने दस साल के शासन में डा रमन सिंह ने छत्तीसगढ के लोगों की काया पलट दी लेकिन दिल्ली में बैठे डाक्टर, वित्त के डाक्टर हैं और रुपया अस्पताल में पड़ा जिन्दगी और मौत के बीच झूल रहा है.’’

रुपये के अवमूल्यन पर प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया वेबसाइट पर मुङो एक फोटो मिला जिसमें महात्मा गांधी एक सूक्ष्मदर्शी से रुपया और उसमें अपने चित्र को खोजने का प्रयास कर रहे हैं और आश्चर्यचकित हैं कि वे कहां विलुप्त हो गए.’’गरीबी को मनोदशा बताने की कांग्रेस उपाध्यक्ष की टिप्पणी की भी उन्होंने आलोचना की.

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस में एक नेता है जो कहता है कि गरीबी एक मनोदशा है और कुछ नहीं. उनकी दादी :इंदिरा गांधी: को निश्चित रुप से दुख हुआ होगा जिन्होंने ‘गरीबी हटाओ’ का नारा दिया था. गरीबों के जख्म पर मरहम लगाने के बजाए उन्होंने तेजाब छिड़का है.’’मोदी ने कहा, ‘‘टिप्पणी पर किसी ने खेद नहीं जताया. कांग्रेस का अहंकार सातवें आसमान पर है. जिस किसी ने भी लोगों की आकांक्षाओं से खिलवाड़ किया, लोगों ने उनका घमंड तोड़ दिया क्योंकि शक्ति और लोकतंत्र उन्हीं में है.’’गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश की आर्थिक हालत किसी से छिपी नहीं है. देश की जनता मंहगाई और गरीबी से परेशान है. वहीं कांग्रेस के लोग उनका मजाक बना रहे हैं और कहा जा रहा है कि शहरों में जो 32 रुपए कमाता है वह गरीब नहीं और जो गांव में 27 रुपए कमा रहा है वह गरीब नहीं है. वहीं कांग्रेस के नेता बता रहे है कि किस शहर में सस्ता खाना मिलता है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में ऐसे लोग बैठे हैं जिन्हे पता नहीं कि गरीब कैसे जी रहा है. जो गरीब की पीड़ा नहीं समझ सकता वह दवाई कैसे करेगा. केंद्र की सरकार संवेदनहीन और मानवताहीन सरकार है तथा ऐसी सरकार से भलाई का भरोसा करना कठिन है.मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में तीन नए राज्यों का गठन किया था और देश के सामने छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और झारखंड के रुप में तीन नए राज्य आए. तीनों राज्यों का सभी ने स्वागत किया. लेकिन कांग्रेस ने आंध्रप्रदेश को अलग कर तेलंगाना राज्य बनाने की घोषणा की है और वहां आग लग गयी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अहंकार से पूर्ण पार्टी है और उसे किसी को भी साथ लेकर चलना नहीं आता. यही कारण है कि जब तीन राज्य बने तब सब जगह मिठाइयां बंटी और तेलंगाना बनाने की बात हुई तो कफ्यरू लगाने की नौबत आ गई.मोदी ने कोयला घोटले से संबंधित फाइल गुम होने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि केवल फाइल नहीं पूरी सरकार खो गई है. तिजोरी में रखा रुपया और पूरा ईमान खो गया है.

उन्होंने कहा कि वह आह्वान करते हैं कि देश को बचाने का जिम्मा एक एक नागरिक उठाए और देश को तबाह करने वाली सरकार को उखाड़ फेंके.इससे पहले मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह और उसकी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि देश में जहां जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उस राज्य ने तरक्की की है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी सभी को साथ लेकर चलना चाहती है.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी राज्य सरकार की जमकर तारीफ की और उम्मीद जतायी कि राज्य की जनता एक बार फिर भाजपा पर भरोसा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें