बोकारो: लाभुकों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट पैसा आ जायेगा. केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना बोकारो में फेल होती नजर आ रही है. इस योजना में बैंक और सरकारी महकमा दोनों की भूमिका अहम है. प्रशासन और बैंकों की सुस्त चाल के कारण अभी तक जिले में नाम मात्र का डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) अकाउंट खुला है, जबकि जिले में फुल फ्लेज डीबीटी योजना 10 सितंबर से शुरू हो जानी थी.
उसमें से भी बैंक प्रबंधन का कहना है कि आधे से ज्यादा की गलत जानकारी मिली है, अस कारण अकाउंट का फायदा लाभुकों को नहीं मिल रहा है. बोकारो की 21 लाख की आबादी में 2.30 लाख लोग सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हैं.
प्रशासन का दावा है कि सभी ब्लॉक से अब-तक 14,572 लाभुकों के डिटेल की डिजिटाइलेजेशन हो पाया है. और 5172 लाभुकों का डीबीटी अकाउंट खोला जा चुका है. पर किसी अकाउंट में अभी डायरेक्ट ट्रांसफर नहीं हो रहा है.