मधुपुर: शुक्रवार को नगर पर्षद बोर्ड की बैठक पर्षद अध्यक्ष संजय यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ. जिसमें पौने दो करोड़ के योजनाओं की स्वीकृति मिली. बैठक में विभिन्न मुहल्लों में 60 लाख की लागत से सड़क, 13 लाख की लागत से नाली, 35-35 लाख की लागत से नापित पाड़ा व चांदवारी मोहल्ले में दो सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावे शहर के विभिन्न सड़कों के किनारे 15 लाख की लागत से वेपर लाइट लगाने का निर्णय हुआ. साफ-सफाई के लिए एक नया ट्रैक्टर व टेलर, दो टाटा कंपनी के छोटा हाथी खरीदने का निर्णय लिया गया.
साथ ही शहर में प्रवेश करने वाले विभिन्न वाणिज्य वाहनों से चुंगी कर वसूलने का निर्णय लिया गया.
इसके लिए मुख्य सड़कों पर शहर के बाहरी छोर में बैरियर लगाया जाएगा. बैठक पर्षद उपाध्यक्ष रूही प्रवीण, राजेश दास, अल्ताफ हुसैन, राजेश सिन्हा, सीता देवी, निताय सोरेन, शबना प्रवीण, मलका अंजुम, शोमा नंदी, पुष्पलता शर्मा, दौलती देवी, रवि रवानी, फैजा नुर, मंजू देवी, रविंद्र पाठक, कार्यपालक दंडाधिकारी इस्तियाक अहमद उपस्थित थे.