पटना: पीएमसीएच के जूनियर चिकित्सक शुक्रवार को सीनियर रेजिडेंसी व स्टाइपंड बढ़ाने की मांग को लेकर प्रधान सचिव दीपक कुमार से मिले हैं. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य सचिव ने जूनियरों से एक माह का समय लिया है और आश्वासन दिया है कि उनकी मांग समय रहते पूरी हो जायेगी.
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के मुताबिक सीनियर रेजिडेंसी स्कीम लागू करने के पहले एक टीम का गठन किया गया था, जो कॉलेज प्राचार्य के नेतृत्व में बनायी गयी है. इस टीम में एक जूनियर डॉक्टर को भी रखना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया है. इस कारण से दोबारा हम अपनी मांग को लेकर प्रधान सचिव के पास गये थे.
कर सकते हैं हड़ताल
पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों की मांग एक माह तक पूरी नहीं की जायेगी, तो वह दोबारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर सकते हैं. इसके पहले भी जूनियर डॉक्टरों ने सीनियर रेजिडेंसी स्कीम की मांग के लिए हड़ताल कर चुके हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ एनपी यादव की अध्यक्षता में एक टीम का गठन किया था, लेकिन अभी तक कुछ हो नहीं पाया.