बिहारशरीफ (नालंदा): झारखंड के 25 किसान कृषि विज्ञान केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेंगे. आत्मा झारखंड के सहयोग से केवीके, हरनौत में प्रशिक्षण 11 से 15 सितंबर तक आयोजन किया गया है. इस प्रशिक्षण में झारखंड के चुने गये 25 किसान शरीक होंगे. झारखंड के किसानों के इस दल को केवीके में समेकित कृषि प्रणाली एवं टिकाऊ खेती का प्रशिक्षण दिया जायेगा. नालंदा में वैज्ञानिक तरीके से की जा रही खेती से झारखंड सरकार काफी प्रभावित हैं. झारखंड की सरकार द्वारा अब तक वहां के किसानों को नालंदा की खेती देखने के लिए भेजा जाता रहा है. झारखंड के विभिन्न हिस्सों से किसानों का दल कई बार नालंदा आकर यहां की खेती देखी है एवं यहां के किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों से उन्नत खेती का गुर सीखे हैं. अब आत्मा, झारखंड द्वारा वहां के किसानों को यहां प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की गयी है. कृषि विज्ञान केंद्र, हरनौत जो अब तक केवल जिले के किसानों को उन्नत खेती के लिए प्रशिक्षण देता आ रहा था, को पहली बार झारखंड के 25 किसानों को प्रशिक्षण देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इस प्रशिक्षण में आने वाले खर्च का वहन आत्मा, झारखंड द्वारा किया जायेगा. झारखंड से प्रशिक्षण के लिए आने वाले 25 किसानों को उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय के प्राचार्य डॉ पंचम कुमार सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एमडी ओझा, सहायक प्रोफेसर डॉ आशीष कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र हरनौत के कार्यक्रम समन्वयक डॉ संजीव कुमार, पौधा प्रजनन एवं अनुवांशिकी वैज्ञानिक डॉ आनंद कुमार, शस्य वैज्ञानिक डॉ वीके सिंह, मृदा वैज्ञानिक डॉ उमेश नारायण उमेश, गृह विज्ञान की डॉ संगीता कुमारी आदि ट्रेनिंग देंगे. इसके अलावा जिले के प्रगतिशील किसानों से झारखंड से आये किसानों का संवाद व फिल्ड विजिट भी कराया जायेगा.
BREAKING NEWS
सीखेंगे खेती के गुर
बिहारशरीफ (नालंदा): झारखंड के 25 किसान कृषि विज्ञान केंद्र में पांच दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेंगे. आत्मा झारखंड के सहयोग से केवीके, हरनौत में प्रशिक्षण 11 से 15 सितंबर तक आयोजन किया गया है. इस प्रशिक्षण में झारखंड के चुने गये 25 किसान शरीक होंगे. झारखंड के किसानों के इस दल को केवीके में समेकित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement