इंदौर: प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखने को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कथित हालिया बयान पर कटाक्ष करते हुए मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरुर ने आज कहा कि वह भी यही ख्वाब देखते हैं कि भाजपा की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष देश के शीर्ष सियासी पद तक नहीं पहुंचें.
थरुर ने यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में एक सवाल पर व्यंग्यपूर्ण लहजे में कहा, ‘मेरा भी यही सपना है कि मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनें. यानी उनका और मेरा सपना एक ही है.’उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को सक्रिय पहल करते हुए इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी)के स्थायी परिसर के निर्माण की मंजूरी देने में फुर्ती दिखानी चाहिये.
इससे पहले, थरुर ने आईआईटी.इंदौर के महू स्थित अस्थायी परिसर में इस प्रतिष्ठित संस्थान के विकसित रेडियो टेलिस्कोप का उद्घाटन किया.मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ने उद्घाटन समारोह में कहा, ‘हमें नवाचारी और सृजनात्मक तरीकों से कार्य करने की जरुरत है. मैं चाहता हूं कि हम पारंपरिक समस्याओं के अपारंपरिक समाधान खोजें.’उन्होंने अलग.अलग उद्योगों के लिये विशिष्ट अनुसंधान को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार कदम उठा रही है.