15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूनिस का दोहरा शतक, जिंबाब्वे को 342 रन का लक्ष्य

हरारे: यूनिस खान के नाबाद दोहरे शतक की मदद से 342 रन का लक्ष्य देने के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 13 रन तक जिंबाब्वे का एक विकेट चटकाकर पहले क्रिकेट टेस्ट पर शिकंजा कस लिया.यूनिस ने चौथे दिन दूसरी पारी में नाबाद 200 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 419 […]

हरारे: यूनिस खान के नाबाद दोहरे शतक की मदद से 342 रन का लक्ष्य देने के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 13 रन तक जिंबाब्वे का एक विकेट चटकाकर पहले क्रिकेट टेस्ट पर शिकंजा कस लिया.यूनिस ने चौथे दिन दूसरी पारी में नाबाद 200 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 419 रन बनाकर पारी घोषित की.

पाकिस्तान ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे जिसके जवाब में जिंबाब्वे ने 327 रन बनाकर 78 रन की बढ़त हासिल की थी.पाकिस्तान के 342 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे ने दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज टिनो मावोयो :02: का विकेट खोकर एक विकेट पर 13 रन बनाए। मावोयो को दिन के अंतिम ओवर में आफ स्पिनर सईद अजमल ने पगबाधा आउट किया। वुसी सिबांडा अभी पांच रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.

जिंबाब्वे को जीत के लिए अब भी 329 रन की दरकार है जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं.इससे पहले पाकिस्तान की ओर से यूनिस ने दोहरा शतक जड़ने के अलावा कप्तान मिसबाह उल हक (52) के साथ चौथे विकेट के लिए 116, अदनान अकमल (64) के साथ छठे विकेट के लिए 118 और राहत अली (नाबाद 35) के साथ 10वें विकेट के लिए 88 रन की अटूट साङोदारी की.

यूनिस ने 404 गेंद की अपनी पारी के दौरान 15 चौके मारे और तीन छक्के जड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें