जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सितंबर के अंत या अक्टूबर के शुरु में जयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी. वहीं पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी 11 सितंबर को सलूंबर (उदयपुर) और 17 सितंबर को बांरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान ने आज यहां प्रदेश पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी जयपुर में इस महीने के आखिर या अक्टूबर के शुरु में जनसभा को संबोधित करेंगी. उनके आने की तिथि फिलहाल तय नहीं हुई है.
चंद्रभान ने बताया कि राहुल गांधी 11 सितंबर को सलूंबर में आदिवासी किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसमें दो लाख लोगों के जुटेंगे. इसके अतिरिक्त 17 सितम्बर को वह कोटा संभाग के बांरा में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा खानपुर में सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे.
उन्होंने बताया कि सितंबर में ही बाडमेर में प्रस्तावित रिफाइनरी परियोजना का शिलान्यास होगा.चंद्रभान ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि राहुल गांधी का सलुंबर दौरा उनकी सुविधा के अनुरुप रखा गया है, न कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में 10 सितंबर को प्रस्तावित जनसभा के जवाब में.
उन्होंने कहा कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सूखे और अकाल के दौरान आदिवासी क्षेत्रों का दौरा करते रहे हैं, वह केवल चुनाव की वजह से नहीं जा रहे हैं. चंद्रभान ने कहा कि जयपुर में सोनिया गांधी की प्रस्तावित संभागीय स्तर की रैली एवं जनसभा से गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा का जवाब दिया जायेगा.