इंदौर : नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तारी के बाद आसाराम को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजे जाने पर वरिष्ठ भाजपा नेता और मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल गौर ने आज तल्ख टिप्पणी में कहा कि जो जैसा करेगा, उसे वैसा ही भुगतना पडेगा.गौर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वह (आसाराम) संत नहीं, केवल प्रवचनकर्ता हैं.
प्रवचनकर्ता का चरित्र ऐसा ही होता है. जो जैसा करेगा, वैसा ही भुगतेगा.’ इसके अलावा, उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में नवंबर के दौरान प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में सत्तारुढ़ भाजपा को शहरी क्षेत्रों में 70 से 75 सीटें हासिल होंगी, जबकि कांग्रेस को 28 से कम सीटों से संतोष करना पड़ेगा.
नौ बार के विधायक गौर ने एक सवाल पर स्पष्ट किया कि चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की उनकी फिलहाल कोई योजना नहीं है. मंत्री ने कहा, ‘मैं आगामी नवंबर में 10 वीं दफा विधानसभा चुनाव लडूंगा और पिछली बार के मुकाबले ज्यादा वोटों से जीतूंगा.’गौर ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के शहरी विकास की अलग.
अलग योजनाओं में प्रस्तावित 365 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि बेवजह रोक रखी है.उन्होंने बताया कि प्रदेश में 31 दिसंबर 2012 तक बनी अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिये जल्द ही गजट अधिसूचना जारी की जायेगी. इस सिलसिले में 3,978 कॉलोनियां चिन्हित की गयी हैं.