सलमान खान की होम प्रोडक्शन की फिल्म में रामचरण नजर आ सकते हैं. खुद सलमान खान ने रामचरण को एक रोल ऑफर किया है. उन्होंने खुद राम को अपने घर बुलवा कर उन्हें रोल ऑफर किया.
राम ने फिल्म के लिए हां भी कह दिया है. भला कौन सलमान खान के साथ काम नहीं करना चाहेगा! सो, रामचरण ने कहा है कि वह जरूर काम करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी. तेजा फिल्म जंजीर की रीमेक में अमिताभ बान वाला रोल कर रहे हैं. इसमें प्रियंका चोपड़ा व संजय दत्त भी हैं.