टेलीविजन की ‘बालिका वधू’ यानी अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी ने अपने बॉयफ्रेंड मकरंद मल्होत्रा के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज कराया है. मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में प्रत्युषा ने मकरंद पर उनसे और उनके पिता से गलत व्यवहार का आरोप लगाया है.
करीब डेढ़ साल पहले प्रत्युषा की शूटिंग लोकेशन पर अचानक मकरंद मल्होत्रा ने पहुंचकर सबको चौंका दिया था. तब टीवी इंडस्ट्री को ये पता चला कि मुंबई के इस बिजनेसमैन से आनंदी का अफेयर चल रहा है. इसके बाद दोनों कई मौकों पर साथ-साथ नजर आए, लेकिन बीते कुछ समय से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी.