सिलीगुड़ी : भारतीय जनता युवा मोरचा की ओर से आज कोर्ट मोड़ में विरोध प्रदर्शन किया. पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में पेट्रोलियम मंत्री एम विरप्पा मोईली का पुतला फूंका गया. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बापी पाल ने कहा कि पेट्रोल की बढ़ती कीमत से विभिन्न सामानों के दाम भी बढ़ गये हैं.
लोग अब यूपीए सरकार को हटाने के लिए तैयार हैं. कांग्रेस हटाओ, भारत बचाओ का नारा भी समर्थकों ने लगाया. साथ ही डेंगू की रोकथाम में विफल होने को लेकर मेयर गंगोत्री दत्ता से इस्तीफा देने की मांग की गयी. आज के कार्यक्रम में राजीव मिश्र, अरिजीत भट्टाचार्य, भाष्कर दास, राजपाल सिंह, आनंद बनमाली सहित अन्य नेता व समर्थक मौजूद थे.