मधुपुर : थाना क्षेत्र के बिल्ली गांव निवासी शीला देवी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए रंजीत दास, कांग्रेस दास, जयंती देवी, राजेंद्र दास, संगीता देवी व अंगरेज दास के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है.
वहीं धमनी निवासी जेबुन निशा ने करमाटांड निवासी अब्दुल कादीर, मो अशरफ, अब्दुल कयुम, अब्दुल रशीद, मो जयुर, मेहबूब पर मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज किया गया. कुंडू बंगला निवासी शंभूकांत दुबे ने भी रंगदारी व ठगी का मामला तीन लोगों पर दर्ज कराया है. सभी मामले कोर्ट परिवाद के आलोक में दर्ज कराया गया है.