14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम में धोखा मिला, आमिर ने दिया था घटना को अंजाम

पटना : स्वतंत्रता दिवस को अपनी प्रेमिका प्रतिभा और उसके दोस्त सौरभ उर्फ सन्नी को गोली मार कर मौत के घाट उतारने वाले आमिर ने प्रेम में धोखा खाने के बाद घटना को अंजाम दिया था. आमिर की माने तो प्रतिभा उसके साथ प्रेम का झूठा नाटक करती थी और वह सौरभ उर्फ सन्नी के […]

पटना : स्वतंत्रता दिवस को अपनी प्रेमिका प्रतिभा और उसके दोस्त सौरभ उर्फ सन्नी को गोली मार कर मौत के घाट उतारने वाले आमिर ने प्रेम में धोखा खाने के बाद घटना को अंजाम दिया था. आमिर की माने तो प्रतिभा उसके साथ प्रेम का झूठा नाटक करती थी और वह सौरभ उर्फ सन्नी के साथ घूमती थी.

यह बात उसे काफी अखरती थी और वह सन्नी को मना भी कर चुका था. लेकिन सन्नी ने भी उसे धमकी दी थी. उसका गुस्सा उस समय और बढ़ गया, जब प्रतिभा 15 अगस्त को संपतचक में स्थित वाटर पार्क घूमने गयी थी.

इसके बाद ही उसने हत्या करने का निर्णय ले लिया और सारे मामलों पर समझौता करने के लिए प्रतिमा को गांधी मैदान के रूपाली रेस्टोरेंट में बुलाया. उसने ही चालाकी से प्रतिभा के माध्यम से सन्नी को भी बुलाया और दोनों के सामने आने पर गोली मार दी और फरार हो गया.

दिल्ली से पकड़ा गया था आमिर : दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर आमिर दिल्ली भाग गया था और संगम विहार कॉलोनी में गली नंबर 17 में अपने रिश्तेदार के आवास में छूप कर रह रहा था. लेकिन पुलिस की टीम वहां तक पहुंच गयी और उसे पकड़ कर ट्रांजिट रिमांड पर पटना ले आयी. जहां पुलिस ने उससे पूछताछ की और उसने घटना के कारणों की जानकारी दी.आमिर ने घटना को अंजाम देने के लिए पूर्णिया के दोस्त विक्की से तीस हजार रुपये देकर पिस्टल और कारतूस लिया था. पुलिस अब विक्की को भी खोज रही है.

दो लाख से अधिक किया था खर्च: आमिर ने बताया कि प्रतिभा और उसका प्रेम दो साल पहले पूर्णिया में हुआ था. उसका घर भी प्रतिभा के घर के नजदीक ही था. उन दोनों के प्रेम की कहानी प्रतिभा के परिजनों को भी थी. उसने ही 2011 में पटना लाया था और छात्रावास में रखवाया था. वह उसे पढ़ाई के पैसा देने के साथ ही सारा खर्च भी उठाता था. वह अब तक उस पर दो लाख से ऊपर रुपये खर्च कर चुका हूं. उसने बताया कि वह एक निजी कंपनी में नौकरी करता था. लेकिन वह प्रतिभा के कारण ही पटना चला आया और नौकरी तक छोड़ दी.

हत्या करने का कोई अफसोस नहीं है आमिर को

दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले आमिर को अपनी करनी पर थोड़ा भी अफसोस नहीं है. उसका कहना है कि जैसी करनी वैसी भरनी. उसने धोखा दिया और मैंने सजा में उसे मौत दिया.

क्या था मामला

प्रेम त्रिकोण में 15 अगस्त को गांधी मैदान के रूपाली रेस्टोरेंट में आमिर ने अपनी प्रेमिका प्रतिभा उसके दोस्त सौरभ (पुनपुन) को गोली मार दी थी. सौरभ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि प्रतिभा की इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी थी. घटनास्थल से पुलिस ने आमिर का मोबाइल फोन बरामद किया था.

एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि आमिर को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है और उसे ट्रांजिट रिमांड पर पटना ला कर पूछताछ की गयी है. आवश्यकता पड़ने पर उसे रिमांड पर ले कर फिर से पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें