देवघर : सिविल सजर्न कार्यालय के सीढ़ी के कोने में मेडिकल उपकरण गंदगी में कई माह से पड़ा है. इसमें आला मशीन, हेमोग्लोबीन जांच किट, वेट मशीन, किडनी प्लेट व अन्य संबंधित मेडिकल उपकरण फेंका हुआ था.
सूत्रों की माने तों लगभग एक साल से मेडिकल उपकरण गंदगी में पड़ा है. एक तरफ सदर अस्पताल से लेकर सीएचसी तक में उपकरण की कमी है. वहीं दूसरी ओर महंगे व उपयोगी स्वास्थ्य उपकरण कचरे में रखे जा रहे हैं.
इसकी भनक लगने पर सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार ने आनन–फानन में गंदगी से मेडिकल उपकरण निकाल कर स्टोर में रखवा दिया. पूछे जाने पर सिविल सजर्न ने कहा कि कुष्ठाश्रम में सिविल सजर्न कार्यालय शिफ्ट किया गया था. उसी समय से उपकरण कार्यालय सीढ़ी के नीचे पड़ा था.
जिसके बाद से किसी की नजर नहीं पड़ी. उसमें नये व महंगे उपकरण थे, जिसे स्टोर में रख दिया गया है. वहीं ब्लड बैंक एवं ओटी में हेमोग्लोबीन जांचने के लिए किट उपलब्ध नहीं है. ये किट ब्लड बैंक व ओटी में भेज दिया जायेगा. अब हेमोग्लोबीन किट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.