19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बी से मिलना यादगार पलः रजनी

बीकानेर: सोनी टीवी के हिट टीवी गेम शो कौन बनेगा करोडपति के एपीसोड 2 की प्रतिभागी रजनी ने कहा कि बिग बी से मिलकर जिंदगी के सारे गम को भूलना मेरे लिये सबसे यादगार पल होगा.रजनी का कौन बनेगा करोडपति में चयन हुआ है और शुक्रवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में वे बिग बी […]

बीकानेर: सोनी टीवी के हिट टीवी गेम शो कौन बनेगा करोडपति के एपीसोड 2 की प्रतिभागी रजनी ने कहा कि बिग बी से मिलकर जिंदगी के सारे गम को भूलना मेरे लिये सबसे यादगार पल होगा.रजनी का कौन बनेगा करोडपति में चयन हुआ है और शुक्रवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में वे बिग बी अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर गेम खेलेंगी. प्रथम प्रयास में ही पहुंचने वाली रजनी इस एपिसोड की संभवत सबसे कम उम्र की प्रतिभागी होगी.

साधारण परिवार की इक्कीस साल की रजनी ने कहा कि किसी प्रतियोगिता मे प्रथम प्रयास में सफलता मिलना दर्शाता है कि मन मे दृढ विश्वास व मनोबल किसी को भी सफल होने के लिये मूल मंत्र हो सकते हैं. उन्होंने कहा जब कौन बनेगा करोडपति से पहली बार फोन आया तो विश्वास ही नहीं हुआ, पूरे परिवार में खुशी का माहौल बन गया. कौन बनेगा करोडपति के एपिसोड 2 व 3 में 7 व 8 सितम्बर को गेम खेलना जिंदगी के सबसे खुशनसीब पल साबित होंगे मेरे जीवन के राजस्थान महिला टी.टी. कालेज से बी.ए कर रही रजनी के पिता की चाय की दुकान है और भाई बी.काम अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है.रजनी ने कहा कि केबीसी में प्रथम प्रयास मे सफल हो जाने के बारे में तो कभी सोचा भी नहीं और बचपन से लेकर आज तक बिग बी की प्रशंसक भी रही हूं, अचानक उनसे मिलना मानों जिंदगी की सारी खुशियां एक ही पल में मिल गई हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें