बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेस में शुमार कैटरीना कैफ अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड सलमान खान के साथ अब कभी भी फिल्मों में काम नहीं करेंगी. मैंने प्यार क्यों किया, पार्टनर, युवराज और एक था टाइगर जैसी फिल्में करने के बाद उनके फैन्स दोनों को साथ देखनें का कयास लगाए हुए हैं.साल 2012 की सबसे सफल फिल्म बन गयी और कई सारे अवॉर्डस भी फिल्म के हिस्से में गये. खबर है कि प्रभुदेवा की आने वाली फिल्म में वो सलमान और कैटरीना को एक साथ लेना चाहते हैं. कैटरीना से अभी फिल्म के लिए बात नहीं हुई है.
इस फिल्म को टिप्स प्रड्यूस करने जा रहा है. टिप्स के रमेश तौरानी ने बताया, ‘हमने इस फिल्म के लिए कटरीना को साइन नहीं किया है. सलमान के साथ किस ऐक्ट्रेस को लेना है, इस पर हमने अभी सोचा नहीं है. हम अभी कहानी पर ही काम कर रहे हैं. कहानी अभी तक पूरी नहीं हुई है.’