जमशेदपुर: दीक्षांत समारोह के बाद कोल्हान विश्वविद्यालय अब छात्र संघ चुनाव कराने पर विचार कर रहा है. विश्वविद्यालय की अगली सिंडिकेट मीटिंग का एजेंडा तैयार कर रहा है, जिसमें छात्र संघ चुनाव का प्रस्ताव भी शामिल किया जा रहा है.
हालांकि इससे पूर्व भी सिंडिकेट से छात्र संघ चुनाव का प्रस्ताव पारित किया गया था, लेकिन दीक्षांत व एडमिशन पूरा नहीं होने की वजह से चुनाव टाल दिया गया. वहीं विश्वविद्यालय में छात्रों को प्रतिनिधित्व देने के लिए अब इसकी तैयारियां शुरू की गयी हैं.
इस बार चुनाव के आसार
विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार इस बार छात्र संघ चुनाव होने के आसार हैं. हालांकि गत वर्ष चुनाव की सुगबुगाहट तेज हुई थी. चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची भी तैयार करायी गयी थी. इस बीच प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष मतदान के लेकर कुछ छात्र संगठनों की ओर से सुझाव भी दिये गये थे. इस बीच दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लेकर चुनाव नहीं हो सका.